विक्षिप्त महिला को नहलाकर स्वच्छ कपड़े पहनाए गए
मंदसौर। नगर के गांधी चौराहा क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला काफी लंबे समय से घूम रही थी जिसकी सूचना वहां के व्यापारियों द्वारा समाजसेविका अनामिका जैन व विश्वमोहन अग्रवाल को दी गई। सूचना मिलने पर अनामिका जैन फाउंडेशन द्वारा उक्त महिला को नगर पालिका काम्पलेक्स परिसर में नहलाया गया तथा स्वच्छ व ऊनी वस्त्र पहनाए गए ताकि महिला का सर्दी से भी बचाव हो सकें।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अनामिका जैन व विश्व मोहन अग्रवाल ने बताया कि उक्त महिला को कुछ महीने पूर्व भी हमारे द्वारा नहला धुला कर व कटिंग करके स्वच्छ कपड़े पहने गए थे तथा शनिवार को पुन: सूचना मिलने पर महिला को नहलाकर स्वच्छ व ऊनी कपड़े पहनाए गए।
इस अवसर पर अनामिका फाउंडेशन के अनामिका जैन, पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य व श्री राधाकृष्ण ग्रुप के अध्यक्ष विश्वमोहन अग्रवाल ,रीना कुमावत, शगुन परमार आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – श्रीमती इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर के आम आदमी के लिए बैंकों का रास्ता खोला – रातडिया