आईटीआई खण्डवा में जिला स्तरीय संयुक्त रोजगार मेला सम्पन्न
खण्डवा – मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय आईटीआई, सिंहाडा रोड़, खण्डवा में शनिवार को “जिला स्तरीय संयुक्त रोजगार मेला” संपन्न हुआ। प्राचार्य शासकीय आईटीआई खण्डवा श्री जी.पी. तिवारी ने बताया कि मेले में कुल 12 कंपनियां उपस्थित हुई तथा 5वी, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिग्री, डिप्लोमा उत्तीर्ण 739 बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। जिसमें से 715 का प्राथमिक चयन प्रतिष्ठानों द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री मनोज रावत, जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह सिलोटे सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
ये भी पढ़े – विश्व एंटीबायोटिक सप्ताह के तहत आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियां