अतिक्रमण हटाने कै लिए संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण, दी गई हिदायत

Shares

अतिक्रमण हटाने कै लिए संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण, दी गई हिदायत

होगी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

सिंगोली:-। सिंगोली नगर परिषद क्षेत्र में व्यवसायिक दुकानों व मुख्यमार्ग, न्यू बस स्टैंड ,तिलस्वा चौराहा,पुराना बस स्टेण्ड,विवेकानंद बाजार दुकानदारों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण को लेकर रविवार दोपहर बाद तहसीलदार व नगर परिषद तथा सिंगोली पुलिस की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। टीम के द्वारा नगर के दुकानदारों को दुकानों के परिधि के बाहर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर दुकानदारों को समझाइस दी गई। इस दौरान न्यू बस स्टैंड से विवेकानंद बाजार तक निरक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर अवैध रूप से दुकान के बाहर शेड निकालकर व दुकानों का सामान डिस्पले कर रखे हुए थे। जिन्हें तहसीलदार व नगर परिषद की टीम ने सख्त चेतावनी देते हुए समझाइस दी।तहसीलदार राजेश सोनी ने बताया की कलेक्टर महोदय के आदेश की पालना करते हुऐ आज दुकानदारों को सड़क फुटपाथ पर किये गये अपने अपने अतिक्रमण स्वत: हटा लेने की समझाइस दी गई हैं समझाइस पर भी अतिक्रमण न हटाने की दशा में आगे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी इस अवसर पर राजस्व,नगर परिषद एवं पुलिस अमला भी मौजूद रहा,,

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – जिनवाणी अमृतवाणी के समान हैं – स्वाध्यायी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment