खेत पर मिली मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की लाश, पुलिस जुटी जांच में
सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम जराड के पास स्थित एक खेत में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जराड में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक खेत में युवक की लाश मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बी एल भाबर और एएसआई सुरेश कटारिया ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और लाश को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पहुंचाया।
थाना प्रभारी बी एल भाबर ने बताया कि मृतक रतनलाल पिता रूपलाल गुर्जर उम्र लगभग 40 साल निवासी तोरनिया, थाना पारसोली जिला चित्तौड़गढ़ राज. मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसे परिजन इलाज के लिए भेरू जी के स्थान ग्राम थमनिया थाना भैंसरोड़गढ़ राज. लाए थे।
रतनलाल सोमवार से लापता था जिसे परिजन तलाश कर रहे थे उन्हें सूचना देकर मौका पंचनामा बनाकर मामले को जांच में लिया है तथा मृतक का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि जब थाना प्रभारी बी एल भाबर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसकी पड़ताल करते मृतक के जेब से मिले बिल के आधार से पुलिस ने परिजनो को मोबाइल पर संपर्क किया तब मृतक के परिजन उसकी तलाश करते हुए सिंगोली थाने पर ही मौजूद थे जिन्हे मोबाइल पर रतन लाल की मौत की सूचना दी।
बाद में मृतक को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
ये भी पढ़े – बीएसएनएल का नेटवर्क सही से नहीं मिलने पर उपभोक्ता परेशांन