पुजारी के साथ अभद्र व्यवहार की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को दिया आवेदन
मंदसौर। भानपुरा तहसील के राजघाट पर शनिदेव मंदिर के पुजारी मदनलाल जोशी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा रज्जाक मंसूरी के खिलाफ समाज जनों ने पुजारी के साथ के व्यवहार को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है मिली जानकारी के अनुसार शनि मंदिर के पुजारी मदन लाल जोशी ने बताया कि 7 जुलाई को वहां मंदिर के आस पास सफाई को लेकर नगर परिषद कर्मचारी को साफ सफाई को लेकर कहा था जिसको लेकर वहां के दरोगा रज्जाक मंसूरी ने आक्रोशित हो गया और पुजारी को गालियां देते हुए अभद्र पूर्ण व्यवहार किया और कहा कि तुझे जान से मार दूंगा इस मंदिर से निकलवा दूंगा इसके संदर्भ में पीड़ित ने भानपुरा थाने में भी आवेदन दिया था लेकिन कार्रवाई नहीं होने से मंदसौर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने बताया कि मैं पिछले 25 वर्षों से शनि मंदिर की साफ सफाई और पूजा अर्चना करता हूं और काफी श्रद्धालु मंदिर में आते हैं जिसकी वजह से आसपास गंदगी को लेकर मैं सफाई कर्मचारी को साफ करने का कहा लेकिन दरोगा द्वारा किए अभद्र पूर्ण व्यवहार को लेकर सभी समाजजन भी आक्राशित है इस अवसर पर पूजारी मदनलाल जोशी प्रफुल्ल प्रजापति सुरेंद्र राठौर और अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी एम आर मिश्रा द्वारा दी गई।
ये भी पढ़े – नई पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिये पौधारोपण करना आवश्यक -जैन