नई पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिये पौधारोपण करना आवश्यक -जैन
लायंस क्लब स्टार में पौधारोपण कर,पेम्पलेट बाटे
मन्दसौर । देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की हैl हम ने इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में चौड़े रोड,बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे तो बना ली पर पर्यावरण को बहुत क्षति पहुंची और
पर्यावरण असंतुलन होने से
वर्तमान समय में बारिश का कम होना व भुजल् स्तर गिरना चिंता का विषय है अतः हम सब का दायित्व है कि
हम सबको पौधारोपण कर पर्यावरण क संरक्षण करना चाहिए l उक्त विचार लायंस क्लब स्टार मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन ने खानपुरा क्षेत्र मे पौधरोपण करते हुए व्यक्त किए l
लायंस क्लब स्टार की सदस्य गण ने खानपुरा स्थित एक मंदिर मे साफ सफाई कर पौधारोपण के साथ ही साथ आम आदमी प्लास्टिक की थैलियो उपयोग कम करे इसके लिए नगर मे इको फ्रेंडली थैली का वितरण किया l इस अवसर पर क्लब की सचिव् रुचि कालरा सदस्य अंजू शाह, वंदना जैन, सोनिया नाहर इस अवसर पर उपस्थित् रही,,
ये भी पढ़े – वार्ड कं 39 में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत 101 पौंधों को लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया