एडीएम श्रीमती गामड़ ने किया तहसील कार्यालय मनासा का निरीक्षण 

Shares

एडीएम श्रीमती गामड़ ने किया तहसील कार्यालय मनासा का निरीक्षण 

नीमच -अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा गुरूवार को तहसील कार्यालय मनासा का निरीक्षण किया। उन्‍होने न्यायालय तहसीलदार मनासा एवं न्यायालय नायब तहसीलदार मनासा में प्रचलित प्रकरणों की समीक्षा की। न्यायालय तहसील मनासा में लंबित सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देशित किया, कि वर्षाकाल आ रहा है एवं समय कम होने के कारण दल गठित कर समय सीमा में सीमांकन प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण करें। उन्‍होने निर्देश दिए, कि सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रतिदिवस की कार्य योजना बनाकर गठित दल को दैनिक लक्ष्य दें, प्रकरण सुनवाई कर निराकरण करें। आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा में लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए। 

     एडीएम ने बटवारा प्रकरणों में पटवारियों को तत्काल बटवारा फर्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शासन की विभिन्न महती योजनाओं ईकेवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री आदि के कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश भी दिए गए।

ये भी पढ़े – वन विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर परिचर्चा आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment