कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में आगामी त्योहार को देखते हुए 5 खाद्य प्रतिष्ठानो का खाद्य सुरक्षा टीम ने निरीक्षण किया

Shares

कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में आगामी त्योहार को देखते हुए 5 खाद्य प्रतिष्ठानो का खाद्य सुरक्षा टीम ने निरीक्षण किया,

नीमच, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में आगामी त्योहार को देखते हुए जिले मे आमजनों को शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से जीरन मे 5 खाद्य प्रतिष्ठानो का खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम व्‍दारा जीरन में शुक्रवार को चमन.सुपर मार्केट बस स्टैंड के पास जीरन,रामदेव जोधपुर मिष्ठान बस स्टेंड जीरन,समता सुपर मार्केट बस स्टैंड जीरन, होटल सुविधा बस स्टैंड जीरन व मानमल राजमल किराना बस स्‍टेण्‍ड जीरन की जांच की गई। जांच के दौरान चमन सुपर मार्केट से सफल सूजी पैक व केडबरी सेलिब्रेशन पैक, समता सुपर मार्केट से दम्माणी मुंगफली तेल पैक,लालकिला तिल तेल व बेसन लूज ,रामदेव जोधपुर मिष्ठान से केसर बरफी व होटल सुविधा से मावा बरफी इस तरह कुल 7 नमूने लिए गए है। नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। यह जांच कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

 

 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment