पशुओ को खुले में छोड़ने पर होगी कार्यवाही लगेगा जुर्माना, सरवानिया महाराज की नगर परिषद बैठक की विशेष व्यापक सम्मेलन सम्पन्न
सरवानिया महाराज – नगर परिषद द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई गई है कि नगर परिषद की विशेष व्यापक सम्मेलन बैठक परिषद सभा ग्रह में अध्यक्ष रूपेन्द्रसिंह जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस सम्बध में मु.न.पा. अधिकारी गिरीश शर्मा एव उपाध्यक्ष रामलाल राठौर द्वारा बताया गया कि उपस्थित सभी पार्षदो ने सर्वानुमति से समस्त प्रस्ताव पास किये है जिसमें दशहरा पर्व 2024 मनाये जाने, नगर में गौमाता के उपचार हेतु भुमि आवंटन हेतु प्रस्ताव, विभिन्न नामांत्रण प्रकरणो कि स्वीकृती एवं आदि प्रस्ताव में निर्णय लिया गया है कि खुले मे पशुओ को छोडने वाले पालको पर 2100 / रूपये दण्ड वसुल किया जावेगा एव शहर में बिना अनुमति चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने एवं जुर्माना का प्रस्ताव लिया गया है। परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधयो द्वारा सभी प्रस्ताव पर विचार विमर्श व निकाय द्वारा की गई कार्य के प्रतिवेदनो के आधार पर प्रस्ताव स्वीकृत किये गये। उक्त परिषद बैठक में जगदीश राठौर, संध्या बाई राठौर, संजु बाई सालवी, सुरज चौहरा, सीमा कुँवर राजपुत, प्रेमलता राठौर, विक्की पाटीदार, गंगा बाई धनगर, पप्पु राठौर, विक्रम धनगर, दिपीका राठौर, संगीता बाई चौहरा, आरती पाल सभी पार्षदगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – कुकड़ेश्वर के किसानों ने दाता के मार्ग को सही करने के लिए नगर परिषद की जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया है