जावद तहसील के गांव बड़ी का एक अनोखा मामला जहां चुनाव में सरपंच को वोट ना देना और पंचायत में आरटीआई लगाना एक व्यक्ति को इतना महंगा पड़ा कि सरपंच द्वारा उसके बाड़े को निस्तानाबुध कर दिया जावद विधानसभा के सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत बड़ी के गांव सोडिजर के कार्यकर्ता नानालाल जी धाकड़ के 100 वर्षो पुराने पशु बांधने के बाड़े को भाजपा सरपंच ने इसलिए हटवा दिया की नानालाल जी ने पंचायत चुनाव में भाजपा सरपंच को वोट नही दिया और पंचायत में RTI लगा दी,।भाजपा सरपंच पति ने कांग्रेस कार्यकर्ता को डराने दबाने हेतु उक्त तहसील से तानशाही पूर्वक कार्यवाही करवाई भाजपा सरपंच पति के आतंक के खिलाफ और कांग्रेस कार्यक्रता को न्याय हक दिलवाने हेतु कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आज जिला कलेक्टर से मिला और पीड़ित किसान कार्यक्रता को पुनः बाड़ा सोपने हेतु निवेदन किया,जिस पर कलेक्टर ने SDM जावद को निराकरण हेतु निर्देशित करने की बोला,।प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत काठेड़,पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ,पंकज तिवारी,नानालाल धाकड़,रामेश्वर जी धाकड़,रामलाल गुर्जर ,इकबाल बड़ी, छीतरलाल,शोकिन पटेल,कवरलाल धाकड़ आदि कार्यर्कत्ता उपस्थित थे,।जिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपकर मांग की या तो नानालाल धाकड़ को भी उक्त बाड़ा मय पट्टा सोपा जाए या फीर समान न्याय समान कार्यवाही कर उक्त लाइन में सरपंच का जो बाड़ा हे उसे भी हटाया जाए,। कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन के साथ कोई भी अन्याय होता हे तो पूरी कांग्रेस दमखम से न्याय हक हेतु पूरी लड़ाई लड़ेगी।
ये भी पढ़े – सड़कों से लेकर खेतों तक छुट्टा गौवंश