विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Shares

विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

खण्डवा – विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला डिण्डोरी में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ व राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल खण्डवा के ’’ए’’ ब्लॉक में देखा गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमति अमृता यादव, नगर निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, छैगांवमाखन जनपद अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह सावनेर, एम.आई.सी. सदस्य श्री राजेश यादव, श्री सेवादास पटेल, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने मॉं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमति यादव ने जनसमुदाय को अपने स्वास्थ्य के प्रति देखभाल करने व समय समय पर सभी प्रकार की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रथम सुख निरोगी काया ही है, हमारा स्वस्थ्य शरीर ही सबसे बड़ा सुख है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम व अभियान का आयोजन कर जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाना व स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है, इसलिए विवाह से पहले लड़का व लड़की का सिकल सेल एनीमिया की जांच करवायी जाना आवश्यक है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क जांच की जा रही है। इस बीमारी में रोगी के लाल रक्त कोशिकाएं हँसिए के आकार में परिवर्तित हो जाती है। अंग्रेजी में हँसिए को सिकल कहा जाता है। सिकल सेल से फेफड़े, हृदय, गुर्दे, लीवर व अन्य आवश्यक अंगो के खराब होने का अंदेशा रहता है। जोड़ों मे सूजन या दर्द होना, पित्ताशय की पथरी, बार-बार बुखार या जुकाम होना, तिल्ली का बढ़ जाना, लीवर पर सूजन आना, बच्चों का विकास न होना, रोग प्रतिरोधक शक्ति घटने से दूसरी बीमारियों का आसानी से होना आदि, इस बीमारी के लक्षण है।
इस दौरान सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया के मरीज को दिन भर में जितना संभव हो सके ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। प्रतिदिन एक गोली फॉलिक एसिड की जरुर लेनी चाहिए, जो एनीमिया को कम करेगी और खून में नई लाल रक्त कोशिका बनाने में मदद करेगी। उल्टी-दस्त और पसीने के द्वारा शरीर का ज्यादा पानी बाहर निकल जाता हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। शराब धुम्रपान या अन्य नशायुक्त चीजों का सेवन न करें। जिले में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व ग्राम स्तर पर हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर 40 वर्ष तक के नागरिकों की निःशुल्क सिकल सेल एनीमिया की जांच की जा रही है। विश्व सिकल दिवस के कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न ग्रामों से आये सिकल सेल एनीमिया के मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवाई वितरित की गयी है। शिविर में 435 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को जेनेटिक कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य व आयुष विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाकर आमजनों को जानकारी देकर पम्पलेट वितरित किए।

ये भी पढ़े – आगामी 21 जून को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment