आगामी 21 जून को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित हुआ योग दिवस
खण्डवा – आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। इसके पूर्व तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को श्री रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर विद्यालय खंडवा में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम ‘‘स्वयं एवं समाज के लिए‘‘ पर आधारित है। कार्यक्रम में कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खंडवा शैलेंद्र सिंह सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु चावला सहित विभिन्न अधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं, योग समिति के सदस्य, पतंजलि योग, ब्रह्माकुमारी आदि के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।
ये भी पढ़े – ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के ग्राम थापना में शिव महापुराण कथा मे पहले दिन लगभग 70 से 80हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।