गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का भादवि छठ पर निकला विशाल जुलूस

Shares

गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का भादवि छठ पर निकला विशाल जुलूस

सिंगोली ,,, गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का भादवि छठ पर ग्राम तुरकिया स्थित मंदिर पर पूजन हवन के बाद प्रातः 11 बजे से विशाल जुलूस शुरू हुवा जो सिंगोली बस स्टैंड , तिलसवा चौराहा,बापू बाजार ,अहिंसा पथ होते हुवे तुरकिया मंदिर पहुंचा,,,जुलूस के दौरान भक्तगण भजनों की धुन पर थिरकते रहे ओर जगह जगह पर भगवान पर भक्तो द्वारा पुष्प वर्षा की गई और स्वागत किया,,,भादवि छठ के दिन गुर्जर समाज के कोई भी व्यक्ति अपना दूध व्यवसाय बंद रखकर उस दूध का उपयोग भगवान की प्रसादी के लिए कर्ता है शाम को भगवान की आरती और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया है

ये भी पढ़े – श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज ने मनाया हर्षोल्लास के साथ क्षमापना महापर्व

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment