किसानों को बोवनी कार्य में बाधा डालने वाले के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमच – जिले में खरीफ बोवनी का कार्य प्रारंभ हो गया हैं। किसानों को बोवनी नहीं करने देने, रास्ता रोकने, रास्ता विवादों और अवैध कब्जे कर बोवनी कार्य में बाधा डालने संबंधी प्रकरणों में सभी एसडीएम एवं तहसीलदार दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करें। जिससे, कि कोई भी किसी को बोवनी कार्य करने में बाधक ना बन सकें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि क्षेत्रों में बोवनी से रोकने और खेतों पर जाने के रास्ते अवरूद्ध करने तथा अवैध कब्जे से संबंधित विवादों पर त्वरित कार्यवाही की जाए और दोषी व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व संबंधी आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए पंचायत स्तर पर पटवारियों के माध्यम से सप्ताह में दो दिन जनसुनवाई करवाने तथा रास्ता विवादों, अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों, पंचायतों को निर्देश दिए, कि जिन नदी, नालों की सफाई नहीं हुई है, तो तीन दिन में प्राथमिकता से सफाई का कार्य करवा लें, जिससे कि बाढ़ व निचली बस्तियों, पुल, पुलियाओं में जल भराव की संभावना ना रहे। एसडीएम भी सीएमओ के साथ समन्वय कर नदी, नालों की साफ-सफाई का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और सीएमओ को मौके पर जाकर, नदी, नालों की साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े – नीमच में मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न