घर मे घुस कर मारपीट और तोडफोड़ कर 02 महिलाओं को बन्धक बनाने का मामला सामने आया
अरनोद पुलिस ने 04 घण्टे में बन्धक महिलाओ को छुडाया घटना में शामिल 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत अरनोद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सुरेन्द्र सौंलकी पुलिस निरीक्षक थाना अरनोद के नेतृत्व में घर में घुस कर मारपीट तथा तोडफोड कर 02 महिलाओं को बन्धक बनाने के मामलें में अरनोद पुलिस द्वारा बन्धक महिलाओं को मुक्त कराकर घटना में शामिल आरोपियों को 04 घंटों में डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया। थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
घटना का विवरणः- प्रार्थीया संगीता पत्नी राहुल सेन जाति नाई निवासी जाजली थाना अरनोद ने
एक रिपोर्ट पेश की कि आज दिनांक 05.08.2024 को सुबह 8 बजे की बात है कि मैं प्रार्थीया अपने घर पर थी। वहां पर अभियुक्तगण फकीरचंद पिता किशनलाल प्रजापत, पुष्करलाल पिता किशनलाल, दशरथ पिता किशनलाल जाति प्रजापत निवासीयान जाजली, राधेश्याम पिता लालुराम, लक्ष्मण पिता लालुराम, काना पिता मन्नालाल, बाबुलाल पिता मन्नालाल निवासी नागदेडा, एवं इन अभियुक्तगणों के साथ 30 से 40 व्यक्ति जाति प्रजापत निवासी बेडमा वाले सभी अभियुक्तगण हाथों में धारदार हथियार लोहे के सलिया, लाठी, हथौडा, तलवार, लोहे की सब्बल से लेस होकर मुझ प्रार्थीया के मकान अनाधिकृत प्रवेश कर गालिया निकालते हुए मकान में तोड फोड कर परिवार की औरतों के साथ मारपीट करते हुए ललीता बाई एवं अनिताबाई के साथ मारपीट कर घसीटते हुए उक्त जबरन उसको मोटर साईकिल पर बिठाकर अपहरण कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 152/2024 पंजिबद्ध कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले के बॉसवाड़ा रोड़ पीजी कॉलेज मे नरेगा कार्यत मे महिलाओ नें आप्सेंड को लेकर किया हंगामा