प्रतापगढ़ जिले के बॉसवाड़ा रोड़ पीजी कॉलेज मे नरेगा कार्यत मे महिलाओ नें आप्सेंड को लेकर किया हंगामा
प्रतापगढ़ शहर के पीजी कॉलेज में आज महिलाओं में बड़ा आक्रोश मौके पर मीडिया कर्मी को बुलाकर अवगत कराया नेट से मीडिया कर्मी ने बात करना चाहि तो मेट ने बताया कि लेबर की अप्सेंड नगर परिषद द्वारा लगाई गई और मौके पर मीडिया कर्मी ने जीटीए को फोन किया तो बताया कि मैं आ रही हूं लेकिन मौके पर नहीं आ पाई और मौके पर कार्यत महिलाओ नें बताया कि पांच मिसटोल की लेबर की लगाई अब्सेंट और महिलाओ का आरोप है की जो दो मिस्ट्रोल चलाये जा रहे है उनकी तो परजेंट लगाई गई ऐसा अन्याय क्यों जिस संबंध मे जानकारी देते हुवे बताया,,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े –मुंगाणा टाण्डा हत्त्याकांड में संलिप्त 02 ईनामी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
WhatsApp Group
Join Now