ठा. अर्जूनसिंह राठौर की पुण्य स्मृति में 301 सकोरे निःशुल्क वितरण किये
पंछी बचाओ अभियान टीम की पहल पर पक्षियो के लिए आगे आए- पत्रकार शैलेंद्रसिंह राठौर
मन्दसौर। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इंसानों के साथ साथ जीव जंतु और पक्षी त्राहिमाम कर रहे हैं. गर्मी में पक्षियों को बचाने पंछी बचाओ अभियान पूरे मध्यप्रदेश में कड़ी धूप में घूम घूमकर सकोरा बांट रही है ताकि जगह जगह पक्षियों के लिए दाना पानी रखा जा सके।
पंछी बचाओ अभियान टीम इन दिनों पक्षियों को बचाने में लगी हुई हैं. कड़ी धूप में घूमघूम कर लोगों को फ्री में सकोरा बांट रही है. साथ ही इस बात का संदेश दे रही है कि लोग सकोरे में पक्षियों के लिए दाना पानी रखे. ताकि पक्षियों को भीषण गर्मी में दाना और पानी के लिए भटकना ना पड़े इसी कड़ी में पंछी बचाओ अभियान की पहल पर शैलेन्द्रसिंह राठौर द्वारा अपने पिताजी श्री खाटूश्याम मन्दिर के संस्थापक ठा.अर्जूनसिंह राठौर की तृतीय पुण्य स्मृति में 301 सकोरे निःशुल्क एक कार्यक्रम के माध्यम से सभी अथितियों सहित कार्यक्रम में पधारे मेहमानों को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किये, पंछी बचाओ अभियान की पूरी टीम ने हर व्यक्ति को सकोरा भेट कर उसमें रोजना पानी भरकर रखने का आह्वान किया । वही इस पुनीत कार्य के लिए टीम पंछी बचाओ अभियान ने शैलेंद्रसिंह राठौर का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया । इस मौके पर पंछी बचाओ अभियान के संस्थापक राकेश भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय नीमा, संरक्षक विनय दुबेला, सह संयोजक देवेंद्र राव, आस्था बोरासी, आदि मौजूद थे
ये भी पढ़े – श्री चेतन्य देवजी महाराज की प्रतिमा का पूजन, अभिषेक किया