प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दामले ने किया विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
खण्डवा – प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विक्रांत दामले और परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छैगांवमाखन श्री नन्दराम चौहान द्वारा गुरूवार को विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा परियोजना छैगांवमाखन की आंगनवाड़ी केन्द्र ग्राम पलासी, चिचगोहन, अतर, रेवाडा, कांकरिया तथा परियोजना खण्डवा ग्रामीण की आंगनवाड़ी केन्द्र कालमुखी एवं अमोदा का निरीक्षण कर वहां नाश्ता, भोजन की गुणवत्ता, पूरक पोषण आहार एवं दवाईयां आदि की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थित बच्चों को दी जाने वाली अनपौचारिक शिक्षा एवं मई माह में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक माप का सत्यापन भी किया गया। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र पर सेम बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। बच्चों को हर मंगलवार एवं शुक्रवार को आयरन सिरप पिलाने के भी निर्देश संबंधित को दिए। वर्तमान समय में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा।
ये भी पढ़े – ग्राम आरूद में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न