श्री राधा कृष्ण मंदिर पर यादव समाज ने धूमधाम से मनाई कृष्णा जन्माष्टमी।
नीमच – श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज नीमच सिटी द्वारा श्री राधा कृष्णा मंदिर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया जिसमें छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण रूप धारण किया साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी हुवा जिसमें श्री राधा कृष्ण के भक्तिमय भजनों पर यादव समाज की महिलाओं ने नृत्य कर भजनों का आनंद लिया उसके पश्चात कृष्ण जन्मोत्सव के समय महाआरती का आयोजन कर सभी भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर यादव समाज नीमच सिटी के समाज अध्यक्ष विशाल यादव (कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि), भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, कमलेश यादव, गिरधारी यादव, गजेंद्र यादव, गौरव, अक्षय,बिट्टू, धर्मेंद्र, और बड़ी संख्या में यादव समाज जन एवं मातृ शक्तियों व छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित रहे हैं।
ये भी पढ़े – स्वसहायता समूह से जुडकर आर्थिक स्वालम्बन की और अग्रसर है ग्राम कानका की महिलाए