नीमच। खून से लिख दिया बीजेपी उम्मीदवार के कुर्ते पर मोदी, गुरुवार को नीमच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आम सभा है। एमपी के मन में मोदी ऐसा कहकर एडवोकेट लक्ष्मण सिंह भाटी ने बीजेपी उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार का रास्ते में काफिला रुकवा कर अपना खून हथेली में जमा कर उनके कुर्ते पर मोदी लिखकर खून से ही उनके तिलक लगा दिया। दिलीप सिंह परिहार ने खून अपने हाथो में झेलकर अपने सिर पर लेकर भाटी का अभिवादन स्वीकार किया और भावुक हो गए। बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार जनसंपर्क के लिए गांव बामनिया की ओर जा रहे तभी रास्ते में लक्ष्मण सिंह भाटी ने अपना खून हथेली में निकाल कर उनके कुर्ते पर मोदी लिख दिया। ऐसे मोदी भक्त के लिए क्षेत्र में चर्चा ही रही है। ज्ञात हो कि भाटी पूर्व में भाजपा के दक्षिण मंडल अध्यक्ष भी रहे है। अभी वर्तमान में वे पेशे से वकील होकर वकालात करते है।
खून से लिख दिया बीजेपी उम्मीदवार के कुर्ते पर मोदी
WhatsApp Group
Join Now