जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को घर-घर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

Shares

नीमच। जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को घर-घर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। सोमवार को जिले में निर्धारित रूट अनुसार मतदान दलों के कर्मचारियों ने वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर किशन नारायण राव जावले ने सोमवार को जीरन,कुचडोद,सगराना, भरभडिया सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा घर पर मतदान करने की प्रक्रिया का जायजा लिया और मतदान दलों के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी आर.एन.व्यास, आरओ डॉ.ममता खेडे व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर मतदान की शुरुआत की गई जिसकी प्रक्रिया आज से प्रारंभ की गई है और घर-घर मतदान करवाने को लेकर 29 टीमों का गठन कर उन्हें आज रवाना किया गया है इस टीम में पार्टी के प्रतिनिधि मतदान अधिकारी पुलिस माइक्रो आब्जर्वर वीडियोग्राफर शामिल है जो घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कर रहे हैं आने वाले एक या दो दिनों में घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment