छतरपुर : – कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ फूटा महिलाओं का आक्रोश, जोरदार प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, कानूनी कार्यवाही की मांग, बिगत दिनों बिजावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ रहे चरण सिंह ने क्षेत्र की महिलाओं को शराब बेचने वाली सहित व्यवसाय करने वाली कहा था। प्रत्याशी के बयान से महिलाओं में खासा आक्रोश है। महिलाओं ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह ने पिछले दिनों बिजावर क्षेत्र की तुलना बैंकॉक से की थी और कहा था कि बिजावर क्षेत्र की महिलाएं घर-घर शराब बेचती है, यहां तक कि इस क्षेत्र के मेडिकल स्टोर और किराना दुकानों पर शराब बिकती है। चरन सिंह के इन बयानों के बाद से बिजावर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा लगातार चरण सिंह का विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि चरण सिंह द्वारा समूचे बिजावर क्षेत्र की महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है और उनके चरित्र पर उंगलियां उठाई गई हैं। सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं समाजसेवी नेहा सिंह के नेतृत्व में सड़कों पर उतरीं और सड़कों पर महिलाओं का यह काफिला प्रदर्शन करते हुए निकला। देखने लायक बात यह थी कि जैसे-जैसे महिलाओं का काफिला आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे महिलाएं अपने घर से निकलकर इस काफिले में जुड़ती जा रहीं थी। महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर तीखा आक्रोश जताया महिलाओं का कहना है कि जिसने उनकी बेइज्जती की है और उनके खिलाफ इस तरह के बयान दिए हैं उस पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। महिलाओं का आरोप है कि इस तरह के बयानों से समूची महिला जाति का अपमान हुआ है। महिलाओं ने कहा कि जो उनका अपमान कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी ही चाहिए पुलिस ने महिलाओं का ज्ञापन लेकर जांच शुरू की है।
कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ फूटा महिलाओं का आक्रोश
WhatsApp Group
Join Now