प्रतापगढ़ गांव सुहागपुरा की पंचायत सेमलिया मे तेज आंधी तूफ़ान से ग्रामीणों का हुआ नाफा नुक्सान
प्रतापगढ़ जिले के गांवो मे आंधी तूफ़ान आने से कुंडाल गणावा ग्राम पंचायत सेमलिया में मगीलाल पिता रकमा का मकान पूरी तरह से हुआ सतिग्रस्त रकमा मीणा ने बताया की आंधी तूफ़ान से हो सकता था बड़ा हादसा लेकिन मकान मे निवास कर रहे परिवार को नही हुई कोई जनहानी ऐसा ही एक ओर बड़ा मामला सामने आया की चलती गाड़ी भी हुई एक पेड़ का शिकार जो आप खुद वीडियो मे देख सकते हो ये मामला प्रतापगढ़ के गांव का मामला है ओर ग्रामीणों ने की मांग की हमे मूवावजा दिलाया जाए जो आंधी तूफ़ान से नुक्सान हुआ है उसका मूवावजा दिलाया जाए,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन सुरत में सम्पन्न
WhatsApp Group
Join Now