दुष्कर्म के मामले में फरार दो वाछित अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

Shares

दुष्कर्म के मामले में फरार दो वाछित अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ परबतसिंह तथा सुनिल कुमार जाखड़, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलखूंट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी पीपलखूंट जयेश पाटीदार उ.नि के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना पीपलखूंट के प्रकरण संख्या 86/2024 में 02 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरणः प्रार्थीया द्वारा दिनांक 22.05.2024 को रिपोर्ट दी मैं प्रार्थिया दिन के करीब 12-12. 30 बजे पास ही नदी पर नहाने मेरी छोटी बहन के साथ गई थी जहाँ पर अभियुक्तगण विजयपाल पिता नाथु मीणा निवासी कुडापाडा राजु पिता नाम न मालुम मोहन पिता नाम न मालुम व इनके साथ एक अन्य लडका और था जो सभी निवासीयान कुडापाडा के थे नदी पर आये और मेरे साथ अश्लील हरकते करने लगे तो मैनें विरोध किया। इस घटना को देखकर मेरी छोटी बहन घर की तरफ दौडी। तब विजयपाल जबरन मुझे डरा धमकाकर के मेरे साथ दुष्कर्म किया। वगैरह रिपोर्ट पर थाना पीपलखूंट पर प्रकरण संख्या 86/2024 धारा 354 376 डी 392 506 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भकिया गया। मामले हाजा मे त्वरित कार्यवाही करते हुए अभि. विजयपाल उर्फ विठ्ठल उर्फ विटला पिता नाथुलाल जाति मीणा निवासी कुडापाडा सोबनिया व मोहन पिता जगदीश मीणा निवासी कुडीपाडा सोबनिया को पुर्व में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में अभियुक्त राजु पिता बापुलाल जाति मीणा निवासी जैथलिया व सोहन पिता भेमजी मीणा निवासी कुडापाडा सोबनिया थाना पीपलखूंट दोनो अभियुक्त घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। दोनो वांछित अभियुक्त के संबंध में थानाधिकारी थाना पीपलखूंट द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो अभियुक्तों को दिनांक 18.03.2025 को सोबनिया से दबिश दी जाकर गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बरडिया में 11 अप्रैल को प्रसिद्ध पंच मुखी बालाजी मेले की तैयारी जोरो पर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment