अवैध पिस्टल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार मोटरसाईकिल को किया जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के नेतृत्व में दीपक कुमार उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रंठाजना के निर्देशन नाकाबंदी के दौरान एक अवैध देशी पिस्टल सहित एक बिना नबंरी मोटर साईकिल को जब्त कर दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार। थाना रतांजना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 19.07.2024 को सउनि लक्ष्मण सिंह मय जाप्ता द्वारा पुलिस थाना रठांजना के सामने नीमच प्रतापगढ रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी प्रतापगढ की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आये, जो पुलिस नाकाबंदी को देखकर मोटर साईकिल को वापसी घुमाने लगे। जिस पर नाकाबंदी जाप्ता द्वारा संदिग्ध लगने पर मोटर साईकिल को रोककर तलाशी ली गई तो चालक कैलाश पिता प्रभुलाल मीणा निवासी हाण्डाफला बारावरदा थाना धमोतर व अनिल पिता राया मीणा निवासी हाण्डा फला थाना धमोतर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त की गई। घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बर एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल को जब्त कर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। थाना रठांजना पर प्रकरण संख्या 100/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले के खेल छात्रावास रोड के पास उद्योग केंद्र बना मृतक मवेशियों को डालने का अड्डा