बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संपादन के लिए नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण संपन्न
नीमच – जिले में इस माह आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाली मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वी एवं 12वी कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संपादन, संचालन के लिये नीमच जिले में 41-41 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये है। जिले में स्थापित इन परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर द्वारा कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं, जो संपूर्ण परीक्षा गतिविधियों पर नजर रखेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार शनिवार को जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमल मांगरिया की उपस्थिति में जिले में नियुक्त सभी कलेक्टर प्रतिनिधियों का बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
इस प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने कलेक्टर प्रतिनिधियों को बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पत्रिकाओं की गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में बताया गया, कि परीक्षा केंद्र पर बोर्ड द्वारा मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है। प्रशिक्षण में पुलिस थाने से प्रश्न पत्र के बॉक्स प्राप्त करने, बक्सों को परीक्षा केंद्र पर ले जाने, परीक्षा केंद्रों पर बक्से खोलने की प्रक्रिया, परीक्षा कक्षों में प्रश्न पत्र के बंडल खोलने, प्रश्न पत्र वितरण एवं अनुपस्थित विद्यार्थियों के प्रश्न पत्रों को सील बंद लिफाफे में रखने आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मंडल द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने सभी कलेक्टर प्रतिनिधियों को बोर्ड परीक्षाओं का पुरी गोपनीयता पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से सुव्यवस्थित संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए,कि परीक्षा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। अतः सभी परीक्षा कार्य को पूरी गंभीरता से ले और मंडल के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए, जिले में सफलतापूर्वक सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा कार्य संपादित करवाए।
ये भी पढ़े – दिल्ली विजय पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त हर्ष की लहर