बस के सामने आए घोड़े के कारण बस पलटी, 5 यात्री घायल
नीमच जिले के रामपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र बुज और बैसला के बीच आज एक बस पलटने का घटनाक्रम घटित हुआ रामपुरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच से चलकर भवानी मंडी जाने वाली जय श्री बस क्रमांक एम पी 44 जी ए 1088 बस के सामने अचानक घोड़ा आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई इस बस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं यह घटना लगभग 11 बजकर 12 मिनिट की बताई जा रही है डायल 100 पर इवेंट 11बजकर 17 मिनिट पर आया था घटनास्थल पर रामपुरा थाना प्रभारी विकास पटेल पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए रामपुरा चिकित्सालय भेजा गया उक्त दुर्घटना के मामले में रामपुरा पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है,,
ये भी पढ़े – कल्याण कमलमय समर्थक समिति द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी।