ट्रैक्टर ट्राली चोरी ट्रैक्टर मालिक ने रतनगढ़ थाने पहुंच कर दिया लिखित में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायती आवेदन

Shares

नीमच जिले में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है रतनगढ़ में रात्रि 1:00 बजे बुरहानी हार्डवेयर की दुकान के सामने से ट्रैक्टर ट्राली चोरी ट्रैक्टर मालिक ने रतनगढ़ थाने पहुंच कर दिया लिखित में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायती आवेदन

गत कई महीनो से नीमच जिले में चोरियों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है दिनदहाड़े चोरी होना बाइक चोरी होना गले से सोने की चेन जेवर छीन कर ले जाना छोटे-मोटे वाहन सहित ट्रैक्टर चोरी होना एक आम बात हो गई है फरियादी थाने इस आस में पहुंचता है कि उसके साथ घटी चोरी की घटना पुलिस अपराधियों चोरों को पकड़कर उनका चोरी हुआ सामान वापस उन्हें दिलवाएगी लेकिन इतनी चोरियों में अभी एक भी चोरी का कोई खुलासा नहीं हो पाया फरियादी मन मसोज कर बैठा है ,पुलिस चोरी की घटनाओं में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है केवल और केवल सिर्फ मादक पदार्थों की धर पकड़ को प्राथमिकता दे रही है बाकी अपराधों पर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है अभी हाल ही में 15 से 20 दिनों में डेक्कन जैन मंदिर में चोरी होना पत्रकार सुरेश साहू के पिता के साथ लूट होना सिंगोली में दिनदहाड़े चोरी होना रात्रि में चोरी होना ग्रामीण अंचलों में चोरी होना और अभी हाल ही 24 मई की रात्रि को 1:00 बुरहानी हार्डवेयर रतनगढ़ की दुकान के सामने से अज्ञात चोर ट्रैक्टर ट्राली चुरा ले गए हैं जिसका नंबरMP44 A A4268 चुरा ले गए हैं जिसकी शिकायत रतनगढ़ थाने पर ट्रैक्टर मालिक द्वारा की गई अभी हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने आदेश पारित किया कि जनता के काम में लापरवाही बरतने वाले अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर नहीं रहने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है गत कई महीनो से हुई चोरियों को पकड़ने में पुलिस कितनी सफल हो पाती है यह तो समय ही बताएगा कहीं ऐसा ना हो की बढ़ती चोरियों की घटनाओं से आक्रोशित जनता को आंदोलन का सहारा लेना पड़े।

ये भी पढ़े – यातायात पुलिस नीमच एवं आऱटीओ की संयुक्त कार्य़वाही बसो के फिटनेस एवं अग्निशमन यंत्र किये चेक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment