गर्भवती माताओं और बच्चों के लिए आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
खण्डवा – पुनासा ब्लॉक के मूंदी हॉस्पिटल में शुक्रवार को महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक बच्चों की जाँच की गई तथा 17 बच्चों को एनआरसी रेफर करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इसके अलावा 105 गर्भवती माताओं का एएनसी चेकअप किया और सभी प्रकार की जाँच भी की गई। शिविर में 50 महिलाओं को फ्री ऑफ चार्ज पर निजी संस्था के द्वारा सोनोग्राफी भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में महिलाओं और बच्चों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। बच्चों की देखरेख और प्रेगनेंसी के दौरान क्या-क्या सावधानी रखी जाए,बच्चों की देखभाल कैसे की जाए इस संबंध में सभी की काउंसलिंग भी की गई। इस अवसर पर बीएमओ मूंदी सुपरवाइजर अलका पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं और आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें