बरसाती फीडरों में जमा अथाह मिट्टी को हटाने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा परिषद क्षेत्र के बरसाती फीडरों की सफाई का अभियान शुरू किया है।

Shares

बरसाती फीडरों में जमा अथाह मिट्टी को हटाने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा परिषद क्षेत्र के बरसाती फीडरों की सफाई का अभियान शुरू किया है।

सामाजिक कार्यकत्र्ता अरूण पाराशर की मांग पर पुष्कर सरोवर के पीछे बनाऐं गऐ बरसाती फीडरों में जमा अथाह मिट्टी को हटाने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा परिषद क्षेत्र के बरसाती फीडरों की सफाई का अभियान शुरू किया है।
नगर परिषद द्वारा राजीव गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत पुष्कर परिषद क्षेत्र में आने वाले बरसाती पानी के फीडर में जमा अथाह मिट्टी की सफाई के लिए करीब 30 महिलाओं को लगाकर द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया है। वर्तमान में पहले मिट्टी उठाकर एक जगह ढेर लगाए जा रहे है। बता दे कि गत दिनों सामाजिक कार्यकत्र्ता अरुण पाराशर ने जिला कलक्टर से इस बार भारी वर्षा के साथ बहकर आई अथाह मिट्टी की सफाई के लिए मांग की थी।

ये भी पढ़े – होलकर घाट पर हुआ भव्य दीपदान व महाआरती

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment