राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोवाई के विद्यार्थियों द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर महोदया के आदेशानुसार जिला स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता के लिए मतदान हेतु संदेश दिया जा रहा है जानकारी देते हुए बीएलओ अशोक नाथ ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं की समाप्ति के बाद सभी बच्चों ने चुनाव जागरूकता अभियान से संबधित स्टिकर बेनर ओर चुनावी तारिक़ के स्लोगन बोलते हुए पंचायत की सभी गलियों मोहल्ले में साज बाज ढ़ोल बाजे के साथ जागरूकता रैली निकाली ओर मतदान करने की शपथ के साथ सभी से मतदान की अपिल की जागरूकता रैली में पिईईओ और प्रधानाचार्य कोमलचन्द्र सुथार ग्राम विकास अधिकारी निश्चल सिंह देवड़ा पटवारी कामेरी मीणा सभी विद्यालय कार्मिक सभी बीएलओ स्थानीय आंगनवाड़ी चिकित्सा सहकारिता कृषि विभाग और नरेगा मेट बैंक बीसी उपस्थित रहे रैली स्कूल के नए भवन से शुरू होकर पूरे गांव गलियों बस स्टैंड चौराहे से होकर पंचायत कार्यालय में आकर समाप्त हुई।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया