वन विभाग ने आवासीय क्षेत्र से तीन कबरबिज्जूओ का रेश्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा
सिंगोली:- दिनांक 21/9/2024 को वार्ड नम्बर 10 पंकज पिता राधेश्याम तिवारी की छत पर तीन छोटे कबर बिज्जुओ के नजर आने पर सनसनी फेल गई जिसकी सुचना जागरूकता दिखाते हुए वन विभाग एवं नगर परिषद सिंगोली को दी गई सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सी.एम. ओ. अंकित मांझी ने वन विभाग को सुचित किया जिस पर वनमंडला अधिकारी एस. के. अटोदे एवं उप वनमंडला अधिकार दशरथ अखंड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकार पी. एल. गहलोत के मार्गदर्शन में
सिंगोली वार्ड 10 निवासी पंकज पिता राधेश्याम तिवारी के घर की छत से 3 कबर बिज्जू के छोटे बच्चों का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जिसके लिए वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र सहायक सिंगोली से बापुलाल दायना, वनरक्षक भूपेंद्र बैरागी ,वनरक्षक सदा शिव धाकड़ ,वाहन चालक दिनेश, शुभम सुथार एवम् अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा !
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व मंत्री पाटीदार का जन्मोत्सव