हायर सेकेण्डरी विद्यालय डिगांवमाली 2023-24 का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा
डिगांवमाली :- शा. उ. मा. वि. डिगांवमाली का कक्षा 11 वीं का परीक्षा परिणाम 97% रहा।
11वीं कला एवं विज्ञान संकाय में – प्रथम श्रेणी में 14 विद्यार्थी , द्वितीय श्रेणी में 23 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।
विद्यालय में विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम – 100% रहा , वन्दिता-दशरथसिंह 73% लाकर प्रथम स्थान पर रही, कुसुम-जवाहरलाल 70% लाकर द्वितीय स्थान पर रही एवं शमीम 69% लाकर तृतीय स्थान पर रही।
11वीं कला संकाय में – नासिर-आमीन 71% लाकर प्रथम स्थान पर, लक्ष्मी- शिवनारायण एवं पायल- गोपाल दोनों 63% लाकर द्वितीय स्थान पर अतुल-घनश्याम 61% लाकर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9वीं में परीक्षा परिणाम – प्रथम श्रेणी में 28 विद्यार्थी , द्वितीय श्रेणी में 17 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार कक्षा 9वीं में परीक्षा परिणाम 65.5 % रहा, विद्यालय के विष्णु-देवीलाल 83 % लाकर प्रथम स्थान पर, राधा – रमेश धनगर 79 % लाकर द्वितीय स्थान पर एवं भावना – सुरेश 78 % लाकर तृतीय स्थान पर रही। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य श्री जीवन कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री गणेशराम ढोचावत, श्रीमती सपना कविश्वर, श्री सुभाष यादव, श्रीमती प्रियंका जोशी, सुश्री अनीता सोनी, श्री विशाल कुमार सैनी, सुश्री माया लचेटा, श्री राजेश श्रीमाल, श्रीमती अनीता सिंगार, श्रीमती अंजना मंडोवरा, श्री धर्मेन्द्र भावसार, श्रीमती विशाखा बामनिया, श्रीमती प्रतिभा राठौर एवं अन्य स्टाफ सदस्यों तथा जनपद अध्यक्ष श्री बसंत जी शर्मा व गाँव के सरपंच श्रीमती प्रेमबाई आंजना एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री दशरथ आंजना, जनपद प्रतिनिधि श्री जयसिंह चौहान, श्री हरिवल्लभ जी शर्मा, श्री चतुर्भुज जी आंजना, श्री गोपाल सिंह जी आंजना , श्री बहादुरसिंह जी आंजना, श्री मोहनलाल जी चौहान एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी हैं।
ये भी पढ़े – जांगिड़ ब्राहम्ण महासभा का होली मिलन समारोह संपन्न