सीएम राईज स्कूल नीमच में प्रवेशोत्सव सम्पन्न
कलेक्टर एवं सीईओ ने बच्चों को वितरित की पाठ्य पुस्तकें
नीमच – प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सभी शासकीय शालाओं में स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव आयोजित किए गए। तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर, नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया और विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तके वितरित की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राईज स्कूल नीमच में सोमवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीके शर्मा की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव आयेाजित किया गया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने पुष्पहार पहनाकर एवं तिलक लगाकर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की। स्कूल चले हम अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को अपने स्कूल में अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़े – कलेक्टर श्री जैन ने किया डूंगलावदा में उपार्जन केंद्र का निरीक्षण