पटरी पार निवासियों के लिए टेम्पो यूनियन ने की नई सेवा प्रारंभ, अब संजीत ओव्हरब्रीज से मिलेंगी टेम्पों की सुविधा
दो दर्जन से अधिक कॉलोनीवासी होगें लाभवान्वित
मंदसौर। सोमवार को मंदसौर टेम्पों युनियन अध्यक्ष हिम्मत डांगी पटरी पार निवास कर रहे लगभग दो दर्जन से अधिक कॉलोनीवासियों को परेशानी का हल करते हुए नगर सुविधा की सेवा को प्रारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद आशीष गौड़, सुनिता गुजरिया और सत्यनारायण भांभी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
ेटेम्पो यूनियन के अध्यक्ष हिम्मत डांगी ने बताया कि लम्बे समय पटरी पार अभिनंदन नगर, स्नेह नगर सहित लगभग दो दर्जन से अधिक कॉलोनीवासी शहर के बाजारों में आने के लिए समस्याओं का सामना कर रहे थे, क्योंंकि रेल्वे पटरी पार से नगर के मध्य में आने के लिए कोई सार्वजनिक साधन नहीं थे। इस मामले को लेकर कई बार यहां के रहवासियों ने जनसुनवाई में भी आवेदन दिये थे। रहवासियों को परेशानियों को समझते हुए टेम्पो यूनियन ने आज से संजीत ओव्हरब्रीज के यहां पर टेम्पो स्टेण्ड बनाकर यहां से सार्वजनिक टेम्पों सुविधा प्रारंभ की है। अब इस सुविधा से अभिनंदन नगर, नवकार गोल्ड, नवकार टाउनशीप, पंचवटी कॉलोनी, मोहन श्री विहार, स्नेह नगर, नंदा नगर, सम्यक डायमंड, जय माणक सहित दो दर्जन से अधिक कॉलोनीवासियों को नगर के मध्य में आने के लिए सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर क्षेत्र के रहवासी डॉ सुभाष कोठारी, अशोक जोशी, श्यामलाल शर्मा, सरदारसिंह बोराना, अशोक गुर्जर, विकास खाबिया, किशोर सेन, गोवर्धन टेलर, संदीप डांगी, धर्मेन्द्र चौरडिया आदि ने टेम्पों युनियन अध्यक्ष हिम्मत डांगी फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर टेम्पों यूनियन के उपाध्यक्ष भोला दिवान, सचिव फरजन अली, कोषाध्यक्ष अखेर मेव, सदस्य शाकीर मंसुरी, शरीफुद्यीन, अफरोज मेव सहित नगर सुविधा मैजिक के चालकगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – गनेड़ीवाल परिवार ने मल्हारगढ़ बस स्टेण्ड हेतु शासन को की भूमि दान