गनेड़ीवाल परिवार ने मल्हारगढ़ बस स्टेण्ड हेतु शासन को की भूमि दान

Shares

गनेड़ीवाल परिवार ने मल्हारगढ़ बस स्टेण्ड हेतु शासन को की भूमि दान

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ में बस स्टेण्ड निर्माण हेतु  मंदसौर के समाजसेवी गनेडीवाल परिवार ने अपनी भूमि दान कर एक बार फिर से जनहित का कार्य किया है।
विगत दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और मल्हारगढ़ विधानसभा से विधायक जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ में नवीन बस स्टेण्ड के लिए घोषणा की थी। स्थल चयन के लिए भूमि भी आवंटित कर दी गई थी। लेकिन वृहद स्तर पर बनने वाले बस स्टेण्ड के लिए ओर भूमि की आवश्यकता थी ऐसे में मंदसौर के समाजसेवी गौतम गनेडीवाल आगे आए और मल्हारगढ में नवीन बस स्टेण्ड हेतु अपनी बेशकीमती जमीन को शासन को दान कर दी। जिसके तहत सोमवार 27 अगस्त को गौतम गनेडीवाल ने उक्त जमीन की दान पत्र के माध्यम से रजिस्ट्री शासन के नाम करवाई। इस ईश्वरीय कार्य के लिए श्री गनेडीवाल का शाल श्री फल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, अपर लोक अभियोजक भगवानसिंह चौहान, नगर परिषद मल्हारगढ उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश कछावा, एडवोकेट  वर्धमान जैन, एडवोकेट  कृष्णकांत सेन, पटवारी योेगेन्द्र राठौर, पंकजदास बैरागी आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत कुचडौद व शा.उ.मा.विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा- हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment