शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न।

Shares

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न।

स्वामी विवेकानंद जी का कृतित्व वह व्यक्तित्व उच्च कोटि का था।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला में स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जनपद प्रतिनिधि व पत्रकार राजेश शर्मा संस्था प्राचार्य शांतिलाल धाकड़ अध्यापक भवानी राम मेघवाल, मनोहर लाल वर्मा, सुंदरलाल धाकड़ द्वारा मां शारदा व स्वामी जी के चित्र पर दीप प्रज्वल माला अगरबत्ती गुलाब लगाकर किया गया।
इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि,व पत्रकार राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारत देश में नव जागृति व चेतना लाने का जो अनुकरणीय,कार्य किया उसे हमेशा याद किया जाएगा आपका कृतित्व व व्यक्तित्व उच्च कोटि का था आपने पूरे विश्व में भारतीय धर्म, इतिहास संस्कृति की जो अलख जगाई उसे देशवासी कभी नहीं भूल पाएंगे आपने कहा जागो उठो आगे बढ़ो जब तक मंजिल नहीं मिले तब तक चैन से नहीं बैठो आपने युवा जागृति की जो मशाल जगाई हैं। उससे देश मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है। आज आप हमारे बीच में नहीं है। लेकिन आपके कार्य व दिशा हमेशा देदिप्तीमांन होकर आकाश के फलक से हमें प्रेरणा देती रहेगी। आपने अमेरिका के सिकागो शहर में जीरो पर 24 घंटे उपदेश देकर जो दुनिया को संदेश दिया उसे भारत का डंका पूरे विश्व में बजा है। इस अवसर पर प्राचार्य शांतिलाल जी धाकड़ ,भुवानीराम मेघवाल, मनोहर लाल वर्मा ,आदि ने भी अपने विचार रखते हुए स्वामी जी के जीवन पर विस्तार से अपने विचार रखें वह वह नित्य योगासन प्राणायाम व सूर्य नमस्कार करने के फायदे,बताएं,
कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक पंकज शर्मा द्वारा किया गया आभार अभिव्यक्ति अध्यापक सुंदरलाल धाकड़ द्वारा की गई इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्टाफ द्वारा सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं व आसन लगाएं इस कार्यक्रम में अध्यापक कैलाश लक्षकार श्री लाल धाकड़, कीर्ति लक्षकार , अतुल पालीवाल,अनिल बैरागी आदि कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित,थे।

सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती

ये भी पढ़े –कुकडेश्वर के पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही व पत्रकार सुरक्षा कानून हेतु सोंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment