जनसंघ से भाजपा से जुड़े स्वर्गीय कन्हैयालाल शर्मा लीडर के पुत्र मुकेश शर्मा ( लीडर) का आकस्मिक निधन

Shares

जनसंघ से भाजपा से जुड़े स्वर्गीय कन्हैयालाल शर्मा लीडर के पुत्र मुकेश शर्मा ( लीडर) का आकस्मिक निधन,

सिंगोली:- जनसंघ के समय से भाजपा के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रुप से जुड़े रहे स्वर्गीय कन्हैयालाल शर्मा लीडर के सुपुत्र एवं देवेंद्र जी शर्मा (भुवालिया )के छोटे भाई, किशन जी शर्मा (भुवालिया) के काकासा श्री मुकेश शर्मा (लीडर) का 26/2/2024 को सुबह आकस्मिक निधन हो गया यह समाचार नगर में फैलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई व हर कोई इस घटना को सुन स्तब्ध था मुकेश लीडर एक 46 वर्ष के युवा होकर पुरे परिवार के लिए मेन मुखिया की भुमिका में होकर धार्मिक,सामाजिक,राजनीतिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे उनका स्वभाव हर वर्ग के प्रति बडा ही आत्मीयता भरा रहता था वह भी अपने पिता स्वर्गीय कन्हैयालाल लीडर की तरह भाजपा के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे उनके देह त्याग का दु:खद समाचार सुन पार्टी कार्यकर्ताओं में भी मायुसी छा गई उनके यु 46 वर्ष की छोटी उम्र में चले जाने से निश्चित ही भाजपा को उनकी कमी खलेगी। लेकिन होनी और परम पिता परमात्मा की इच्छा को कोन टाल सकता है उनकी शव यात्रा दोपहर 1 बजे उनके स्वनिवास वार्ड 12 से निकलकर मुक्ति धाम पहुंची जहाँ सभी इष्ट मित्रों,रिश्तेदारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी व शोकाकुल भुवालिया परिवार परिजनों को ढांढस बंधाया।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – रणजीत सिंह शक्तावत ने खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त भंडारे हेतु ग्यारह बोरी गेहूं के आटे का किया दान।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment