प्रतापगढ़ अवलेश्वर भगत सिंह स्टेडियम में 32 टीमों के क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ आयोजन कर्ता श्याम मेनारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भगत सिंह स्टेडियम 32 टीमों का क्रिकेट आयोजन हुआ जिसमें एमपी राजस्थान की टीमों ने भाग लिया जिसमें शर्मा 11 अवलेश्वर ने फाइनल मैच जीता और प्रथम इनाम ₹25000 नगद वह एक ट्रॉफी लेकर विजेता रही सेमीफाइनल में कॉलेज 11 प्रतापगढ़ टीम ने सेकंड इनाम ₹10000 नगद वह एक ट्रॉफी लेकर उप विजेता रही आयोजन कर्ता श्याम मेनारिया सरपंच प्रतिनिधि परमानंद मीणा उप सरपंच सूरज शर्मा लकी शर्मा अर्जुन कुमावत पंकज पालीवाल पवन शर्मा विनोद सुथार सभी ने दोनों टीमों को माला पहनकर बधाई दी सरपंच प्रतिनिधि परमानंद मीणा उप सरपंच सूरज शर्मा आयोजन करता श्याम मेनारिया ने दोनों टीमों को नगद राशि वह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया दोनों टीमों का फाइनल मैच देख कर गांव की पब्लिक ने दोनों टीमों को बधाई दी,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – सुहागपुरा भारत आदिवासी पार्टी द्वारा ब्लॉक में सौपा ज्ञापन