राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित !

Shares

राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित !

नीमच – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने व प्रदेश के मुखिया माननीय डॉ मोहन यादव जी के अथक प्रयास ओर सहयोग एवं राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा नगरीय प्रशासन आवास विभाग के स्वच्छता अभियान प्रेरक माननीय प्रताप करोसिया जी के निर्देश अनुसार देश के सबसे बड़े अभियान स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखते हुए राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा अम्बेडकर सर्कल पहुंच सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर (बाबा साहब) की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उक्त परिसर से घास पुस व चारा उखाड़कर साफ सफाई की इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले ने बताया कि हमारे सफाई कर्मचारी जो कि गर्मी सर्दियों ओर बरसात के समय में भी बगैर किसी परवाह के शहर की सुंदरता को बनाए रखने और आमजन की सेवा में सदैव समर्पित रहते हैं पुर्व में भी कोरोना काल के समय में जब आमजन कोरोना जैसी घातक जानलेवा बिमारी से डरें ओर सहमे हुए अपने घरों में कैद थे ऐसी विकटतम परिस्थितियों में भी अपनी जान को जोखिम में डाल जान की परवाह किए बगैर एक कोरोना योद्धा के रुप में देशहित जनहित व समाज हित में अपनी सेवाएं देते रहे ओर ऐसे निडर,निर्भीक,जन स्वास्थ्य रक्षक सभी कर्मचारी योद्धाओं का सम्मान करते हुए हमने श्री राम व हनुमान रुपी गमछा पहनाकर सम्मानित कर गर्व महसूस किया है हमारा समाज व समाज के लोग अंतिम पंक्ति पर खड़े होने के बावजूद भी वह काम किया है और करते चले आ रहे हैं जिसे प्रथम पंक्ति का व्यक्ति कभी नहीं कर पाया ऐसे समाज को हम सभी बार बार धन्यवाद ओर साधुवाद देते हैं !

इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले,जिला सलाहकार व कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल महामंत्री करण नकवाल, मनीष थनवार,मोहित नकवाल, राकेश चंडालिया, राहुल मौर्य, आनंद सौदे, अमित नरवाले,विशाल घेंघट, राज सौदे आदि उपस्थित रहे!

ये भी पढ़े – आवरी माताजी में नवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे एसडीएम और तहसीलदार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment