आवरी माताजी में नवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे एसडीएम और तहसीलदार
जीरन/आदिशक्ति जगत माता रानी माँ शक्ति की भक्ति व आराधना का महापर्व नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि पर्व आगामी 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाला है। इस पावन पर्व को लेकर फिलहाल आवरी माताजी मंदिर पर मंदिर समिति द्वारा कोई तैयारी शुरू नहीं की है। शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर एसडीएम डॉ ममता खेड़े, तहसीलदार नवीन गर्ग, पटवारी नरेन्द्र योगी, पटवारी हिमांशु तिवारी, पटवारी दीपक बसेर ने आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के दिव्य दर्शन कर जायजा लिया और मन्दिर पर लकवाग्रस्त रोगियों से रुबरु उनके दुःख दर्द के हाल-चाल पूछे ।
मंदिर समिति ट्रस्ट अध्यक्ष मनसुख जैन, कोषाध्यक्ष नरेश पाटीदार, दशरथ माली,भगत मांगरिया,कारुलाल परमार, मांगीलाल रावत,चोकीदार छगन लाल परमार, पटवारी सहायक कलाम चूडीगर सहित कई वरिष्ठ लोग विशेष रूप से मौजूद थे। एसडीएम डॉ ममता खेड़े ने शारदीय नवरात्र पर्व पर कार्यक्रम के मामले में जानकारी ली। समिति ट्रस्ट अध्यक्ष मनसुख जैन ने बताया कि इस नवरात्र में सिर्फ नौ दिनों तक हवन-पूजन और जाप चलते हैं और नवरात्र के नवमी को हवन पूजन कर महाप्रसाद वितरण की जाती है। इस नवरात्र में मेले जैसा कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते हैं। आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में मां जगदम्बा के दिव्य दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ ज़रुर उमड़ती है।
ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत खजूरी के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कचरा दान खाली करवाए गए