प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का 16 जनवरी मंदसौर जिले का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर- कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव व पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर पार्टी में नई जान फूंकने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी 16 जनवरी 2025 गुरुवार को मंदसौर जिले के दौरे पर रहेंगे । आगे की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि श्री जीतू पटवारी जी गरोठ भानपुरा विधानसभा के
भानपुरा ब्लॉक, गरोठ ब्लॉक, मेलखेड़ा ब्लॉक की संयुक्त बैठक शाम 4:00 बजे शिव कमल रिसोर्ट शासकीय कॉलेज के सामने गरोठ जिला मंदसौर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर बैठक लेंगे । वही श्री पटवारी जी सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ ब्लॉक, सुवासरा ब्लॉक, कयामपुर ब्लॉक, सीतामऊ ब्लॉक, चारों ब्लॉक की संयुक्त बैठक शाम 5:30 बजे जैन दादावाड़ी सुवासरा जिला मंदसौर पर लेंगे। साथ ही श्री पटवारी मल्हारगढ़ विधानसभा के धुंधडका, संजीत, मल्हारगढ़ तीनों ब्लॉक कि व मंदसौर विधानसभा के दलोदा ब्लॉक,मंदसौर, ग्रामीण ब्लॉक,मंदसौर शहर ब्लॉक की संयुक्त बैठक शाम 7:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी चौराहा मंदसौर पर रखी गई है।
श्री लाड़ ने आगे बताया कि इस दौरे में श्री पटवारी जी के साथ पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह जी,पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन जी पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा जी,पूर्व मंत्री श्री सुभाष सोजतिया जी। पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल जी,श्रीमती पुष्पा भारती जी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलीप सिंह गुर्जर जी, मंदसौर जिला सह प्रभारी श्री हेमंत सिंह चौहान जी,मंदसौर जिला सह प्रभारी श्री अमन बजाज जी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विधायक श्री विपिन जैन जी,सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री राकेश पाटीदार जी, मल्हारगढ़ से विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री परशुराम सिसोदिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। श्री पटवारी जी रात्रि विश्राम मंदसौर जिला मुख्यालय पर ही करेंगे।
ये भी पढ़े – नई दिल्ली में हुआ मंदसौर के पलक्ष ओसवाल का भव्य सम्मान