नकबजनी व चोरियों का खुलासा कर हिस्ट्रीशीटर व साथी को किया गिरफ्तार

Shares

नकबजनी व चोरियों का खुलासा कर हिस्ट्रीशीटर व साथी को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी/चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत परबतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा पुनि० के नेतृत्व में दिनांक 12.01.2025 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 583/2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस अज्ञात अभियुक्तगण को नामजद कर अभियुक्त गोविंद पिता मांगीलाल मीणा उम्र 24 साल निवासी मकनपुरा थाना प्रतापगढ, लखन पिता वक्ता मीणा उम्र 22 साल निवासी तालाब खेडा थाना प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया है। घटना का विवरणः- दिनांक 07.11.2024 को प्रार्थी अब्बाज पिता अली हुसैन बोहरा निवासी गौतम नगर प्रतापगढ ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 07.11.2024 को रात्री में मेरे घर का ताला तोडकर अंदर रखे 02 टेबलेट 02 लेपटोप एवं घर के बाहर खडी टीवीएस राईडर मोटरसाईकिल आरजे 35 एसपी 7186 अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। वगैरा पर प्रकरण संख्या 543/2024 धारा 305 (ए). 331 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। इसी प्रकार दिनांक 11.12.2024 को प्रार्थी कुतुबदीन सहजाद हुसैन पिता सजद हुसैन नवाब बोहरा निवासी सुंदर सुरज नगर मंदसौर रोड ने प्रकरण दर्ज करवाया की रात्री में मेरे घर का ताला तोडकर अंदर रखे 02 लेपटोप 1 टेबलेट एवं घडी चांदी के सिक्के नगदी एवं मोबाईल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 583/2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः घटना के बारे में थानाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी थाना प्रतापगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो सीसीटीवी फुटेज में 02 व्यक्ति घटना दिनांक को रात्री में सर पर गमछा बांधकर जाते हुये नजर आये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फुटेज में आये दोनों व्यक्तियों की गोपनीय व आसुचना के आधार पर पहचान की गई तो दोनों व्यक्ति गोविंद पिता मांगीलाल मीणा निवासी मकनपुरा थाना प्रतापगढ, लखन पिता वक्ता मीणा निवासी तालाब खेडा थाना प्रतापगढ़ होना पहचान की गई। थाना प्रतापगढ की टीम द्वारा गोविंद मीणा व लखन मीणा को डिटेन किया जाकर दोनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रात्री में घरों का ताला तोडकर थाना प्रतापगढ से निम्नांकित प्रकरणों का माल मसरूका चोरी करना स्वीकार किया।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – सैल्समैन की हत्या कर सडक दुर्घटना का रूप देने के मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment