सोयाबीन के भाव 8 हजार रुपये क्विंटल की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान लगातार जारी
12,336 किसानो ने हस्ताक्षर कर दिया सर्मथन – अनिल शर्मा
मल्हारगढ़ । सोयाबीन की फसल के भाव को लेकर किसान काफी नाराज है उसे लागत मूल्य तो दूर की बात मजदुरो की मजदूरी भी देना भारी पड़ रही है।सोयाबीन का समर्थन मूल्य 8 हजार रुपये की मांग को लेकर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान लगातार चला रखा है।शर्मा ने बताया की अभी तक 12,336 किसानों ने अपने हस्ताक्षर कर इस जायज मांग को अपना पूरा समर्थन दिया।
मंगलवार को भी कृषिउपज मंडी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया लोढ़ाखेड़ा के किसान वकील दायमा ने बताया की मेने 15 बीघा में सोयाबीन की फसल बोई थी जिसमे मात्र 8 बोरी ही सोयाबीन हुई और आज मंडी में बेचने आया था जिसकी बोली 4393 रुपये ही लगी इतनी सस्ती बेचने का विचार अभी नही है क्योंकि फसल बुआई से कटाई तक काफी खर्चा होगया ओर पैदावार भी 15 बीघा में सिर्फ 8 बोरी ही हुई काफी नुकसान में हु इसलिए मैने बोली निरस्त करवादी ओर अब फिर ट्रेक्टर में भरकर लेकर जारहा ह।
शांतिलाल पंवार सोकडी ने बताया कि सोयाबीन मुंगफली सहित अन्य फसलों के वाजिब दाम किसानों को नही मिल रहे है महंगाई आसमान छू रही है किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जारही है।सरकार किसानों की नही पैसे वालो की है।
भाजपा सरकार में किसानों को न तो मुआवजा मिला और नही बीमा
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामचन्द्र करुण ने कहा की भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा दुःखी एवं परेशान है तो वह किसान बेमौसम बारिश से सोयाबीन सहित अन्य फसले चौपट हुई पर इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार ने न तो सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिया और नही बीमा जबकि बीमा तो किसानों का अधिकार है क्योंकि इसकी प्रीमियम भी कटती है।
ये भी पढ़े – ग्राम टकरावद में पोरवाल समाज के लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ितों ने कलेक्टर, एसपी को जनसुनवाई में दिया आवेदन