हाई टेंशन लाइट से स्कूली छात्र को लगा करंट का झटका, गंभीर अवस्था में नीमच जिला अस्पताल में किया रेफर

Shares

हाई टेंशन लाइट से स्कूली छात्र को लगा करंट का झटका, गंभीर अवस्था में नीमच जिला अस्पताल में किया रेफर

स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा कई बार लाइन हटने के लिए सभी विद्युत विभाग को दिए आवेदन,

कुकड़ेश्वर :-नगर से 12 किलोमीटर दूर सेमली ईस्तमुरार हाई स्कूल ग्राउंड एवं गांव के बीचो-बीच घरों की छतो से निकली हुई हाई टेंशन लाइट मौत न्योता दे रही हैं विभाग को ग्रामवासी एवं स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा कई बार लिखित में आवेदन देने पर वह जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराने पर भी विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसी बीच 2 तारीख को स्कूल के छात्रों द्वारा परिसर में क्रिकेट खेलते हुए जब लड़का बोल लेने गया तो11 केवी के संपर्क में आने से झटका लगा जिससे कि स्कूली छात्र विकास पिता कनीराम बंजारा कक्षा दसवीं उम्र 15 वर्ष को गंभीर अवस्था में प्राइवेट वाहांन कर नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है लड़के की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने अभी तक उसे छुट्टी नहीं दी संबंध में उसके अंकल जी से बात करी तो उन्होंने कहा कि लड़का क्रिकेट खेलते समय बोल चली गई थी इसी को लेने गया था और 11 कवि के संपर्क में आने से करंट का झटका लगा वह तो लाइट ट्रिप होने की वजह से उसकी जान बच गई है परिवार की स्थिति बहुत गंभीर हैं विद्युत विभाग लापरवाही की वजह से स्कूल के छात्र की जान जा सकती थी परंतु समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बाल बाल बची,

(1)इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य से बात करी तो उन्होंने कहा कि हमारे विभाग द्वारा विद्युत विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग व कलेक्टर महोदय को हाई टेंशन लाइट हटाने के लिए लिखित में आवेदन दे दिया है । लेकिन लाइट हटाने के संबंध में अभी वर्तमान में कोई कार्रवाई नहीं हुई
अभी हाल ही में स्कूल का एक छात्र पंचायत भवन के पास है टेंशन लाइट के संपर्क में आ गया जो की बाल बाल बच्चा (कन्हैयालाल पाटीदार प्राचार्य सेमली ईस्तमुरार )

(2)इस संबंध में कुकड़ेश्वर विद्युत वितरण केंद्र के सुपरवाइजर से बात करें तो उन्होंने कहा कि हमारे पास स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा कोई आवेदन नहीं आया है और मुझे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, (सुपरवाइजर नितिन उइके कुकड़ेश्वर )

ये भी पढ़े – 2025 सुबह की शुरुआत घने कोहरे व ठण्ड की ठिठुरन के साथ आमजन ने नगर परिषद से की अलाव की लकड़ी की मांग

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment