बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सरवानिया महाराज पूर्ण रूप से रहा बंद, रैली निकाल सौंपा गया ज्ञापन

Shares

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सरवानिया महाराज पूर्ण रूप से रहा बंद, रैली निकाल सौंपा गया ज्ञापन

सरवानिया महाराज :- बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अमानवीय विभत्स अत्याचारों के विरोध में नीमच जिला बंद के स्वैच्छिक आव्हान को नगर सरवानिया महाराज के हर वर्ग ने अपना समर्थन देते हुए नगर को पूर्ण स्वैच्छिक व शांतिपूर्ण बंद रखा। बंद को शहरवासियों व व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला। व्यापारियों ने स्वैच्छिक अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सकल हिन्दू समाज की ओर से नगर में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपे गए। सुबह 11 बजे से नीमच सिंगोली रोड़ कॉल भेरव मुक्तिधाम के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होना शुरू हुए। यहां से देशभक्ति के नारों के साथ लोग बाइक रैली के रूप में नीमच रोड बस स्टैंड होते हुए नगर परिषद व पुलिस चौकी पहुंचे जहां सर्व हिंदू समाज ने एकजुट होकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा व पुलिस चौकी प्रभारी असलम पठान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे बताया गया कि पिछले दिनों हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता के सत्ता परिवर्तन के बाद वहां के इस्लामी कट्टर पंथियों द्वारा वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के साथ बहुत ही विभत्स और अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं, ऐसी घटनाएं जिनका जिक्र करना भी संभव नहीं है, इन्हें देखकर समस्त हिंदू समाज आंदोलित एवं आक्रोशित है हम भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए, आपसे मांग करते हैं कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति महोदय से तत्काल इन घटनाओं पर रोक लगाने की वार्ता करें। तथा वहां के अल्पसंख्यकों की जान माल ,व्यापार की सुरक्षा की गारंटी लें, यदि संभव हो तो वहां सैनिक हस्तक्षेप कर हमारे हिंदू भाइयों को सुरक्षा प्रदान करें । हमारा समाज, संगठन इस घटना से आक्रोशित है कटु निंदा करता है ज्ञापन का वाचन समाज सेवी हेमंत पुरोहित द्वारा किया गया। इस दौरान सर्व समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। बंद के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।

ये भी पढ़े – मनासा की बेटी कुमकुम का सुपर 100 में हुई सिलेक्ट

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment