कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया विनोबागंज वार्ड क्रं.15 में ध्वजारोहण
नीमच – देश की आजादी और देश के बलिदानों का दिवस स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) ने वार्ड क्रमांक 15 विनोबागंज नीमच में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नया बाजार बड़े बालाजी मंदिर के महंत श्री जानकीदास जी महाराज के द्वारा ध्वजारोहण कर देश भक्ति गीत व भारत माता की जय घोष के साथ देश की आजादी का 78 वा महापर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया साथ ही छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक रंगोलियां भी बनाई इस अवसर पर महंत श्री जानकीदास जी महाराज ने देश की आजादी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे देश को आजाद कराने में कई वीर शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर बलिदान दिया है जिन्हें हमें कभी नहीं भूलना चाहिए साथ ही हमे आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए ध्वजारोहण के पश्चात ध्वजारोहण स्थल पर छोटे – छोटे बच्चों व मातृशक्तियों एवं मौजूदा गणमान्य लोगों को मिठाई खिला फ्रूटी का वितरण कीया गया !
इस मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8), समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष समरथ राठौर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, मंडल अध्यक्ष विशाल व्यास, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले, पुरबिया जायसवार मोची समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवार,कुंचबदिंया समाज के पूर्वअध्यक्ष शिवा गोहर,प्रदीप जायसवार, भजनलाल गोहर, राजू गोहर, दिलीप ठताबिया, रोहित जायसवार,कुनाल गोहर, पप्पू जायसवार, रनवीर दास,उषा देवी जायसवार,परवीन गोहर,पार्वती साहनी, मन्नु बाई गोहर,नीतु गोहर, कामिनी गोहर एवं वार्ड वासीगण उपस्थित रहे !
ये भी पढ़े – बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सरवानिया महाराज पूर्ण रूप से रहा बंद, रैली निकाल सौंपा गया ज्ञापन