केसरिया हिंदू वाहिनी ने श्रीफल व पुष्प भेंटकर किया शिक्षकों को सम्मानित।

Shares

केसरिया हिंदू वाहिनी ने श्रीफल व पुष्प भेंटकर किया शिक्षकों को सम्मानित।

नीमच – शिक्षक दिवस के अवसर पर केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक श्री अतुल मिश्रा जी के निर्देश अनुसार संपूर्ण भारत में शिक्षकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम हुवे जिसमें भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच में बने मुख्य बधिर विद्यालय में सर्वप्रथम डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पण कर शिक्षक व शिक्षिका खुमान भारद्वाज एवं मुकेश शर्मा और सभी स्टाफगण का केसरिया हिंदू वाहिनी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में पुष्पमाला व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाकर शिक्षक दिवस मनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी आनंद राम तालरेजा व मनोहर लाल रावलानी ने शिक्षकों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा और शिक्षक दोनों ही देश की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बोलने वाले बच्चों को तो शिक्षा देना बहुत आसान है लेकिन मुंख बधिर बच्चों को शिक्षा देना व शिक्षित करना लोहे के चने चबाने के समान है और हम निरंतर देखते आ रहे हैं कि मुख बधिर विद्यालय की शिक्षिका खुमान भारद्वाज व मुकेश शर्मा एवं समस्त स्टाफगण इन सभी मुख बधिर बच्चों के विकास और शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखते हुए सभी बच्चों को अपने माता-पिता परिवार की कमी का अहसास नहीं होने देने के साथ-साथ सबको समान दृष्टि से देखते हुए अपने परिवार की तरह इन बच्चों की देखरेख करते हैं और आज हमें भी केसरिया हिंदू वाहिनी संस्था के माध्यम से इनका सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि हमारे लिए बहुत ही सोहार्द पूर्ण बात है ऐसे शिक्षकों को बार-बार नमन करते हैं।

इस अवसर पर केसरिया हिन्दू वाहिनी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, महामंत्री समरथ राठौर, सचिव दिलीप लालवानी, सहसचिव विक्की धूलिया, समाज सेवी आनंद राम तालरेजा, मनोहर लाल रावलानी, रोहित जायसवार, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले एवं मुख बधिर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ओर स्टाफगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – भैया बहिनों ने किया विद्यालय संचालन और शिक्षको का किया गया सम्मान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment