भंवरसेमला बांध के सुरागों में मरम्मत का मलहम बांध को बारिश का इंतजार

Shares

भंवरसेमला बांध के सुरागों में मरम्मत का मलहम बांध को बारिश का इंतजार

प्रतापगढ़ बांसवाड़ा रोड के गांव कचोटिया स्थित भंवरसेमला बांध गत वर्ष दीवार में सुराग होने से से बांध का पानी रिस रहा था। जिससे बांध के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। विभागीय अधिकारियों ने तत्पराता दिखाई बांध के सुराग और ज्यादा फैले बांध क्षतिग्रस्त हो उससे पहले बांध को खाली करवाया और इसकी दीवारों को मरम्मत करवाया गया। दीवारों की मरम्मत के बाद बांध अब पानी सहेजने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बांध मरम्मत के लिए आए ठेकेदार ने बताया कि बांध की दीवारों को किसी अतिरिक्त तौड-फोड के नवीन तकनीक के आधार पर रिपेयर किया है। तकनीक कम खर्च के साथ टिकाउ और बांध को दोगुनी मजबुती प्रदान करती है। बांध अब पहले की तरह सुरक्षित है। बांध को बारिश का इंतजार है गौरतलब है कि 27 फीट उंचे बांध से करीब दो दर्जन छोटे-बड़े गांवों के हजारो बीघा सिंचित होती है। वही मतस्य पालन भी किया जाता है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – महिला बाल विकास विभाग का चार्ज सौपा सीएमएचओ डा:जीवराज मीणा को

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment