रठांजना फर्जी पट्टा प्रकरण में एक तत्कालीन कार्यवाहक ग्राम विकास अधिकारी सहित पूर्व सरपंच को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक
प्रतापगढ पुलिस उप अधीक्षक वृत प्रतापगढ़ हेरम्ब जोशी के मार्गदर्शन मे
दीपक कुमार थानाधिकारी रठांजना के द्वारा फर्जी पट्टा प्रकरण में तत्कालीन कार्यवाहक ग्राम विकास
अधिकारी सहित पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया गया संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 06.06.2023 को
पुलिस थाना रठांजना पर प्रार्थी राजकुमार पिता रामेश्वर मीणा वर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत पिल्लू तहसील
व जिला प्रतापगढ़ द्वारा पूर्व सरंपच कन्हैयालाल पिता जगन्नाथ मीणा निवासी पिल्लु थाना रठांजना जिला
प्रतापगढ व कनिष्ठ सहायक व तत्कालीन कार्यवाहक ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल पिता बहादुरलाल मीणा पैशा नौकरी निवासी भुवासिया थाना रठांजना द्वारा षडयंत्र पुर्वक मिलकर कुटरचित
दस्तावेज तैयार कर ग्राम पंचायत पिल्लु द्वारा पीएचसी के नाम पर आवंटित भुखंड का फर्जी पटटा तैयार करने के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी जिस पर प्रकरण संख्या 79/2023 धारा 467,468,471,420, 120बी भादस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जाकर विवादित पटटे एंव सरपंच के हस्ताक्षर की एफएसएल जांच कराई गई तो विवादित पटटे पर कन्हैयालाल व ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल मीणा द्वारा मिलकर फर्जी हस्ताक्षर करना पाया जाने से पूर्व सरंपच कन्हैयालाल
मीणा निवासी पिल्लु थाना रठांजना व तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल मीणा निवासी मुवासिया
थाना रठांजना जिला प्रतापगढ हाल सचिव ओडवाडा तहसील प्रतापगढ को 467,468,471,420.120बी
भादस में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो से अनुसंधान जारी है।
प्रतापगढ़ राजस्थान अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ एरियापति रोड़ संचालित केंद्र पर एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया